Sunday, April 27, 2025

गाजियाबाद में लूडो खेलते हुई दोस्ती, अब युवक अश्लील फोटो बना कर कर रहा ब्लैकमेल

गाजियाबाद। गाजियाबाद के खोड़ा में रहने वाली एक युवती ने पुलिस थाने में अपनी कंप्लेंट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया है कि करीब 2 साल पहले उसकी ऑनलाइन गेम लूडो के जरिए एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवती की शादी होने के बाद युवती ने युवक से दोस्ती खत्म कर ली जिसके बाद युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा और धमकाना शुरू कर दिया।

युवक ने उसके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है और साथ ही उसके रिश्तेदारों को भी भेजा है।

युवती का कहना है कि युवक उससे लगातार पैसों की मांग कर रहा है। उसने कुछ पैसे युवक को भेजे भी हैं लेकिन उसके बावजूद भी वह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा है।

[irp cats=”24”]

इस मामले में गाजियाबाद की खोड़ा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और टीम गठित कर युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

युवती ने जो एफआईआर दर्ज करवाई है, उसके मुताबिक उसने पुलिस को बताया है कि वो बिहार की रहने वाली है। अपनी शादी के बाद अपने बहन बहनोई के घर पर खोड़ा में रह रही है। एक युवक जिससे उसकी दोस्ती ऑनलाइन गेम के जरिए शादी से पहले हुई थी, उसे ब्लैकमेल कर रहा है और उसके एडिटेड अश्लील फोटो बना कर उसके रिश्तेदारों के पास भेज रहा है।

युवती का आरोप है कि युवक गौरव चौधरी उसका चेहरा लगाकर नग्न फोटो उसके रिश्तेदारों को, उसके पति व उसके गांव के लड़कों को भेज रहा है और सबको मुझसे दोस्ती करने के आफर भेज रहा है। इससे युवती के पास लगातार अश्लील फोन आ रहे हैं।

युवती ने इन सबसे बचने के लिए युवक को अब तक करीब 13 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं। फिलहाल इस मामले में खोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक टीम गठित कर दी गई है जो लड़के की लोकेशन ट्रेस आउट कर उसको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय