शिंदे समूह के विधायक भरत गोगावले और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी
Fri, 5 Aug 2022

मुंबई। शिंदे समूह के विधायक भरत गोगावले और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी शिकायत भरत गोगावले ने मुंबई के गांवदेवी पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपित के विरुद्ध दर्ज करवाई है। इस मामले की गहन छानबीन गांवदेवी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
भरत गोगावले ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि पिछले दो दिनों से उन्हें तथा उनके बेटे विकास गोगावले के मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। फोन पर यह धमकी किसी अज्ञात नंबर से दी जा रही है। उन्होंने कहा शिंदे समूह होने के बाद इस तरह की धमकी मिल रही है जबकि इससे पहले उन्हें तथा उनके परिवार के किसी भी सदस्य को ऐसी धमकी नहीं मिली थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व मंत्री की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गद्दार कहते हुए हमला किया था। इस हमले में उदय सामंत की कार चकनाचूर हो गई थी और उदय सामंत बाल-बाल बचे थे। इसलिए पुलिस भरत गोगावले को मिली धमकी को गंभीरता से ले रही है।
भरत गोगावले ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि पिछले दो दिनों से उन्हें तथा उनके बेटे विकास गोगावले के मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है। फोन पर यह धमकी किसी अज्ञात नंबर से दी जा रही है। उन्होंने कहा शिंदे समूह होने के बाद इस तरह की धमकी मिल रही है जबकि इससे पहले उन्हें तथा उनके परिवार के किसी भी सदस्य को ऐसी धमकी नहीं मिली थी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व मंत्री की कार पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने गद्दार कहते हुए हमला किया था। इस हमले में उदय सामंत की कार चकनाचूर हो गई थी और उदय सामंत बाल-बाल बचे थे। इसलिए पुलिस भरत गोगावले को मिली धमकी को गंभीरता से ले रही है।