ध्रुव ने पैरामाउंट को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
ध्रुव ने पैरामाउंट को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
Sun, 15 May 2022

लखनऊ। एलएन मिश्रा मेमोरियल (अंडर-16) क्रिकेट लीग के प्री क्वार्टर फाइनल में ध्रुव स्पोर्ट्स प्रमोशन ने पैरामाउंट क्लब को सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
परामाउंट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाया। प्रणव सिंह ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, वहीं ओपनर देव श्रीवास्तव शून्य पर ही आउट हो गए। आदर्श ने 41 रन, विशाल कुमार ने 29 रन बनाया। ध्रुव स्पोर्ट की टीम ने तीन विकेट खोकर ही 155 रन बना लिया और सात विकेट से मैच को जीत लिया। सर्वाधिक 54 रन कृष्णा पाठक ने बनाया जबकि हरगुन ने 51 रन का योगदान दिया।