हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण करने गाजियाबाद के लोनी थाने में पहुंचे दो गैगस्टर अपराधी
Fri, 24 Jun 2022

गाजियाबाद। योगीराज में हो रहे अपराधियों के धड़ाधड़ एंकाउंटर से घबराकर गैंगस्टर में वांछित चल रहे दो बदमाशों ने हाथ में तख्ती लेकर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस के मुताबिक सागर और कपिल नाम के लिए गैंगस्टर गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने हाथ में तख्ती ली थी। तख्ती पर लिखा हुआ था कि हम आत्मसमर्पण करने आए हैं और जीवन में कभी अपराध नहीं करेंगे। दोनों बेहद शातिर अपराधी हैं और दोनों पर गैंगस्टर लगा हुआ है। आपको बता दें योगी 2 सरकार में लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं जिससे बदमाशों में खौफ पैदा हो गया है दोनों बदमाशों ने यहां आकर कहा कि साहब गोली से डर लगता है जेल से नहीं। इसीलिए सरेंडर करने आए हैं। सरेंडर करने वाले गैंगस्टर के दो आरोपी सागर और कपिल गाजियाबाद के लोनी के रिस्तल गांव के रहने वाले हैं जिन्होंने आज पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और जीवन में अपराध ना करने की कसम खाई।