31 अगस्त तक पूर्व सैनिक व शहीद सैनिको के पुत्र व पुत्रियां एसएसबी प्रशिक्षण के लिए करें आवेदन
Thu, 4 Aug 2022

मेरठ। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (अ0प्रा0) राकेश शुक्ला ने बताया कि निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उप्र, करियप्पा भवन कैसरबाग, लखनऊ के पत्रांक के अनुपालन मे पूर्व सैनिक/शाहीद सैनिक आश्रितांे (पुत्र-पुत्रियों) को निशुुल्क एसएसबी प्रशिक्षण माह अगस्त के बाद जनपद मेरठ में कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रशिक्षण हेतु जो विद्यार्थी कक्षा 12 पास कर चुके हो या कक्षा 12 मे अध्ययनरत हो प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एनडीए या एसएसबी की परीक्षा पास नहीं की है वे भी उक्त प्रशिक्षण कर सकते है।
उन्हांेने बताया कि इसके अलावा इन्फारमेशन टेक्नोलाॅजी, फैशन डिजाईनिंग, ओ लेवल टेªनिंग, टैली का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी इसका पूरा लाभ उठाऐं और अधिक से अधिक सैनिक परिवार के सदस्य सामने आये। पिछले वर्ष इसका पूरा लाभ नहीं लिया गया। उन्होंने जनपद मेरठ के समस्त पूर्व सैनिक/शहीद सैनिक आश्रितों को सूचित करते हुये बताया कि जो उपरोक्त प्रशिक्षण के इच्छुक है वह अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास मेरठ मे दिनाँक 31 अगस्त 2022 तक कार्यालय के 7839553260 व्हाटसप नम्बर या स्वंय उपस्थित होकर अवश्य उपलब्ध करा दें। जिससे प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जा सके।
उन्हांेने बताया कि इसके अलावा इन्फारमेशन टेक्नोलाॅजी, फैशन डिजाईनिंग, ओ लेवल टेªनिंग, टैली का भी निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। सभी इसका पूरा लाभ उठाऐं और अधिक से अधिक सैनिक परिवार के सदस्य सामने आये। पिछले वर्ष इसका पूरा लाभ नहीं लिया गया। उन्होंने जनपद मेरठ के समस्त पूर्व सैनिक/शहीद सैनिक आश्रितों को सूचित करते हुये बताया कि जो उपरोक्त प्रशिक्षण के इच्छुक है वह अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास मेरठ मे दिनाँक 31 अगस्त 2022 तक कार्यालय के 7839553260 व्हाटसप नम्बर या स्वंय उपस्थित होकर अवश्य उपलब्ध करा दें। जिससे प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जा सके।