मेरठ के बचत भवन में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Sat, 14 May 2022

मेरठ। अभी दिल्ली के मुंडका में लगी आग से ही देश में हलचल मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ आज शनिवार को मेरठ के कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में आग लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और जवान आग बुझाने में जुट गए। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। बचत भवन में आम तौर पर सभी सरकारी कार्यालय स्थित हैं। लेकिन आज महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण अवकाश था। जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बचत भवन में सरकारी बैठकें होती हैं। यह डीएम कार्यालय के ठीक सामने स्थित है। जिलाधिकारी खुद भी इस बचत भवन में बैठकें करते हैं। फायर ब्रिगेड से समय रहते आग पर काबू पा लिया।
बचत भवन में आग लगने की सूचना से कलक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। आज अवकाश होने के कारण कलक्ट्रेट परिसर में भीड़भाड़ नहीं थी जिसके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर जल्दी पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।
बचत भवन में आग लगने की सूचना से कलक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। आज अवकाश होने के कारण कलक्ट्रेट परिसर में भीड़भाड़ नहीं थी जिसके कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर जल्दी पहुंच गई और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए।