मेरठ:ठगी करने वालों ने डीएम को भी नहीं छोड़ा, उनकी फोटो से की जा रही है ठगी
Fri, 24 Jun 2022

मेरठ। साइबर क्राइम के मास्टरमाइंड लगातार ठगी के नए तरीके अपना रहे हैं। यूपीआई के माध्यम से, फेसबुक से और बैंक प्रतिनिधि बनकर एटीएम पिन व खाता संबंधी जानकारी लेकर तो कभी लाटरी का झांसा देकर लोगों को ठगी के मामले आए दिन सामने आते हैं। अब ऑनलाइन ठगी करने वालों ने नया तरीका अपनाना शुरू किया है। जिसमें जिलाधिकारी का फोटो को व्हाट्सएप डीपी लगाकर लोगों के पास व्हाट्सएप संदेश भेज रहे हैं। संदेश में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के पे गिफ्ट कार्ड , और पैसों की डिमांड कर रहे हैं।
इसी प्रकार का मामला मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर ठगी करने की कोशिश की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया किसी के द्वारा उनका फोटो गलत तरीके से प्रयोग कर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। ये सब फर्जी है और लोग सावधान रहें। उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल को अलर्ट रहने के लिए कहा है और इस तरीके की हरकत करने वालों की जांच करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार का मामला मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा के फोटो को व्हाट्सएप डीपी पर लगाकर ठगी करने की कोशिश की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया किसी के द्वारा उनका फोटो गलत तरीके से प्रयोग कर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। ये सब फर्जी है और लोग सावधान रहें। उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल को अलर्ट रहने के लिए कहा है और इस तरीके की हरकत करने वालों की जांच करने के निर्देश दिए।