भूमाफिया यशपाल तोमर पर पुलिस कार्यवाही जारी, नोएडा में 135 बीघा जमीन की कुर्क
Sat, 14 May 2022

मेरठ। अरबो की संपत्ति के मालिक भूमाफिया यशपाल तोमर की 135 बीघा जमीन को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया।
एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमाफिया यशपाल तोमर मूल निवासी बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत की ग्राम चिटहैडा का रहने वाला है। भूमाफिया ने लोगों को डरा धमका कर अरबो की संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है। भूमाफिया पर आज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नोएडा की तहसील दादरी में 135 बीघा जमीन पर कार्यवाही की गयी। आरोपी के विरूद्ध मेरठ के थाना ब्रहमपुरी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना परतापुर द्वारा की जा रही है। इसी मुकदमे की विवेचना के क्रम में सक्षम न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त यशपाल तोमर के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही की गयी है। मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी विवेक यादव, तहसीलदार दादरी, लेखपाल चिटहैडा, एसएचओ दादरी, एसएचओ परतापुर जनपद मेरठ व निरीक्षक अपराध थाना परतापुर मौजूद रहे।
एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि भूमाफिया यशपाल तोमर मूल निवासी बरवाला थाना रमाला जनपद बागपत की ग्राम चिटहैडा का रहने वाला है। भूमाफिया ने लोगों को डरा धमका कर अरबो की संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है। भूमाफिया पर आज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए नोएडा की तहसील दादरी में 135 बीघा जमीन पर कार्यवाही की गयी। आरोपी के विरूद्ध मेरठ के थाना ब्रहमपुरी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक थाना परतापुर द्वारा की जा रही है। इसी मुकदमे की विवेचना के क्रम में सक्षम न्यायालय के आदेशानुसार अभियुक्त यशपाल तोमर के विरूद्ध उपरोक्त कार्यवाही की गयी है। मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी विवेक यादव, तहसीलदार दादरी, लेखपाल चिटहैडा, एसएचओ दादरी, एसएचओ परतापुर जनपद मेरठ व निरीक्षक अपराध थाना परतापुर मौजूद रहे।