सहारनपुर : सड़क हादसे में तीन ने गंवाई जान, तीन घायल
Tue, 31 May 2022

सहारनपुर। बीती रात सहारनपुर-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में बाइक सवार छात्रा प्रिया और उसके मामा कटार सिंह 42 वर्ष की उस वक्त मौत हो गई जब उनकी बाइक को कार ने टक्कर मार दी। थानाध्यक्ष फतेहपुर सत्येंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनो को अपने कब्जे में ले लिया है और मामा-भांजी के शवों को पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को दे दिया है। सरसावा थाना क्षेत्र में कार ने साइकिल सवार अवशेष काम्बोज को रौंद दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई रजनीस काम्बोज ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।