मुज़फ़्फ़रनगर। जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सैफी कॉलोनी में मामूली सी बात को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट में बदल गयी। जिसमे इस मारपीट के दौरान एक पक्ष से 3 व दूसरे पक्ष से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुँची ने घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहाँ कुछ की हालत गंभीर है,जिसमें घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया। वही थाना सिविल लाइन पुलिस इस प्रकरण के हर पहलू की जांच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
इस संबंध में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि कल रात थाना सिविल लाइन पुलिस को दो पक्षों में झगड़े की सूचना मिली। पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर स्थिति का जायजा लिया गया तो पता चला कि एक पक्ष जिसके यहां शादी थी। जहा पर वह शादी का खाना खा रहे थे। वही दूसरे पक्ष के पहुचाने पर विवाद हो गया। उसके बाद में एक पक्ष से दूसरे पक्ष से मारपीट की गई। इस मारपीट में एक तरफ से 3 व दूसरी तरफ से 4 लोग घायल है,सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है, जहां उपचार जारी है। इसमें दो लोगों को मेरठ रेफर किया गया है,बाकी की हालत स्थिर है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजिकर्त किया जा रहा,जिस का जैसा दोष होगा उसके विरुद्ध वैसी ही कार्यवाही की जाएगी।