जानसठ -थाना क्षेत्र के गांव का वालों से 2 दिन पूर्व एक शादीशुदा युवक पड़ोस की ही रहने वाली एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर फरार हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी पुलिस ने प्रेमी युगल को बरामद कर लिया, जिसमें आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
थाना क्षेत्र के कवाल गांव निवासी मो0 अली पुत्र मुबारक हुसैन ने थाने में तहरीर देते हुए अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए गांव निवासी अब्दुल रहमान पुत्र इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी थी।
बुधवार को युवक युवती को ग्राम चित्तौड़ा से पुलिस ने बरामद कर लिया उसके बाद युवती के बयान उप जिला मजिस्ट्रेट के यहां दर्ज कराएं तथा आरोपी युवक को जेल भेज दिया।