फरीदाबाद। हाईवे पर सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास रविवार को कैंटर ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे अकाउंटेंट को कुचल दिया। अस्पताल ले जाते वक्त अकाउंटेंट की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का नाम दिनेश कुमार विजय उम्र 57 साल थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है।
चालक हादसे के बाद कैंटर मौके पर छोडक़र फरार हो गया। कैंटर को पुलिस ने कब्जे में लिया है। उसके आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
सेक्टर-23 संजय कालोनी के रहने वाले प्रेमचंद गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके चचेरे भाई दिनेश कुमार विजय डीएलफ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में करीब 26 साल से अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे।
शनिवार को दिनेश कुमार ड्यूटी से छुट्टी होने के बाद स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आए कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसमें वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस में डालकर अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपित चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।