मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के स्थानान्तरण के अवसर पर उत्तर प्रदेश कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ, मुजफ्फरनगर शाखा द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह जिला कलक्ट्रेट सभागार में हुआ, जिसमें जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, सहायक आयुक्त स्टाम्प वीरसिंह, अन्य अधिकारीगण और कलक्ट्रेट के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
मुजफ्फरनगर में सील होटल में फिर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस की छापेमारी में सब उजागर
विदाई समारोह में नरेन्द्र बहादुर सिंह के कार्यकाल की सराहना की गई। सभी ने उनके नेतृत्व, कार्यकुशलता और दूरदर्शिता को विशेष रूप से उल्लेखित किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि उनके नेतृत्व में काम करना प्रेरणादायक था और उनके द्वारा निभाई गई जिम्मेदारियों और कार्यों से सभी को दिशा मिली। उनके अनुशासन और सादगी के साथ-साथ उनकी निर्णय लेने की क्षमता ने उन्हें एक आदर्श अधिकारी बना दिया।
मुज़फ्फरनगर में अन्नू चौधरी प्रकरण- गौताखोरों ने गंगनहर से पिस्टल किया बरामद
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने संबोधन में नरेन्द्र बहादुर सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि श्री सिंह के कार्यकाल में उनकी सूझबूझ और धैर्य से सभी को बहुत कुछ सीखने को मिला है।
मुज़फ्फरनगर में शौर्य रघुवंशी और यतिका अरोरा रहे टॉपर, 99.4 प्रतिशत अंक किये हासिल
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष अम्मार हैदर और सचिव मनीष शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने श्री सिंह के लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं।