मथुरा- उत्तर प्रदेश के मथुरा में व्यापारी के अपहरण और हत्या के विरोध में व्यापारियों ने अनाज मण्डी को अनिश्चितकाल के लिए बन्द करने की घोषणा की है।
गुरूवार को रात साढ़े नौ बजे से व्यापारी योगेन्द्र गर्ग का पता नही चल रहा था जिसका शव शुक्रवार शाम शिवताल में मिला। व्यापारियों को आशंका है कि व्यापारी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है जिससे मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल मांटवालों ने बताया कि व्यापारी की स्कूटी नानक नगर में शिवताल के पास मिली थी। संभवतः उसका अपहरण किया गया था। इसकी रिपोर्ट पुलिस में लिखा दी गई।
उन्होने बताया कि इसके विरोध में व्यापारियों ने कृषि उत्पादन मंडी समिति को अनिश्चितकाल के लिए बन्द कराने की घोषणा कर दी है।
उधर इन्सपेक्टर कोतवाली रवि त्यागी ने बताया कि व्यापारी का शव शिवताल मे आज शाम मिला है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा इसके साथ ही मुकदमा लिखा जाएगा।