Tuesday, January 28, 2025

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स ने पहले वीकेंड में 62 करोड़ की कमाई की

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स ने अपने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में करीब 62 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। फिल्म स्काईफोर्स में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर,सारा अली खान और वीर पहाड़िया की अहम भूमिका है।‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में हैं। यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी। फिल्म स्काईफोर्स गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को रिलीज हुयी है।


ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म स्काईफोर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्काईफोर्स ने पहले दिन भारतीय बाजार में 12.25 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद दूसरे दिन भी कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। इस फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की। फिल्म स्काईफोर्स ने तीसरे दिन 27.50 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म स्काईफोर्स तीन दिनों में भारतीय बाजार में करीब 62 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है।

मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी


वीर पहाड़िया ने फिल्म स्काईफोर्स के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है।फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!