Wednesday, April 9, 2025

शामली में नवजात शिशु की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा, चिकित्सक पर लगाया लापरवाही के आरोप

शामली। शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में नवजात शिशु की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए परिजनों को समझा बुझा कर शांत किया। हालांकि उक्त मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

 

आपको बता दें कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नवजात शिशु कि मौत से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा प्रदर्शन किया। अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलती है। अस्पताल में हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. जहां काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बूझकर शांत किया। जिसके बाद नवजात शिशु की मौत से आहत परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के रोते बिलखते अपने घर रवाना हो गये।

 

गौरतलब है कि जनपद में आए दिन प्राइवेट अस्पतालों में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कहीं भी कोई प्रभावी कार्रवाई इन अस्पतालों पर नहीं की जाती। जिसके चलते ऐसे मामलों में इजाफा हो रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय