Sunday, December 29, 2024

‘बिग बॉस 17’ : टाइम न देने पर नाराज हुई अंकिता, विक्की बोले- ‘मैं यहां नाक कटवाने नहीं आया हूं’

मुंबई। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन वर्तमान में कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आ रहे हैं। कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच फिर तीखी बहस हुई, जिसमें अंकिता अटेंशन और टाइम को लेकर शिकायत करती नजर आ रही हैं।

मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गई नई क्लिप में, अंकिता और विक्की को गार्डन एरिया में सोफे पर बैठे देखा जा सकता है। अंकिता ने पेस्टल ग्रीन कलर का फ्लोरल नाइट सूट पहना हुआ है, जबकि विक्की ने टी-शर्ट और जॉगर्स पहना हुआ है।

वीडियो में अंकिता विक्की से कहती दिख रही हैं, “मैंने सोचा था कि तुम मेरी ताकत हो, लेकिन तुम नहीं हो।” इस पर विक्की कहते है, ”मैं क्या दिनभर तुम्हारे पीछे-पीछे घूमता रहूं?… मैं नहीं कर सकता… मैं यहां नाक कटाने नहीं आया हूं। इतना हमारे जो भी रफ पैच था… लाइफ का जो भी रफ पैच था…।” इस पर अंकिता कहती हैं- ”हर बार हम उस टॉपिक को क्यों लाते हैं रफ पैच?” फिर वीडियो में कपल को बेडरूम में बातचीत करते हुए दिखाया गया है।

अंकिता कहती नजर आ रही हैं, ”मुझे नहीं चाहिए तेरा अटेंशन अब। मैं भीख नहीं मांग सकती हूं इस चीज के लिए।” ‘मणिकर्णिका’ फेम एक्ट्रेस ने कहा, ”ये समझने वाली चीजें होती हैं।” विक्की जवाब देता है, “तो, अब रास्ता बता?” अंकिता ने कहा, “तू खुद ढूंढ अब। तू जैसा बाकी रास्ते निकलता है गेम के हिसाब से, वैसा इसका निकाल।” विक्की ने कहा, “हां तो फिर गेम छोड़ना पड़ेगा ना।” अंकिता ने जवाब दिया, “मुझे इफेक्ट कर रही हैं ये चीजें।” विक्की ने कहा, “मैं यहीं कर सकता हूं। अगर आप मानें तो ठीक हैं, नहीं है तो नहीं है। मैं पीछे-पीछे आपके पास नहीं घूम सकता हूं।”

‘बिग बॉस 17’ के घर में जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, अभिषेक कुमार, ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मैशेट्टी, सनी आर्य, फ़िरोज़ा खान, सोनिया बंसल और मन्नारा चोपड़ा बतौर कंटेस्टेंट हैं। यह शो कलर्स और जियोसिनेमा पर प्रसारित होता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय