Wednesday, January 15, 2025

लोकसभा और राज्यसभा सांसदों की टीम का क्रिकेट मैच आज, अनुराग ठाकुर-किरण रिजिजू बने कैप्टन !

नयी दिल्ली – टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से रविवार की सुबह नौ बजे लोकसभा स्पीकर 11 और राज्यसभा चेयरमैन 11 के बीच दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला जायेगा।

BJP विधायक बोले-मैंने दुष्कर्म नहीं किया, मुझे राजनीतिक षड़यंत्र के तहत फंसाया गया !

इस मैत्री क्रिकेट मैच में स्पीकर 11 की टीम की कप्तानी पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारतीय जनता पार्टी सांसद अनुराग ठाकुर तो वहीं चेयरमैन 11 की कमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू के हाथ में होगी।

श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सांसदों के एक प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से भेंट कर उन्हें रविवार को संसद के सभी पार्टी के चुनिंदा सांसद के मैत्री क्रिकेट मैच में बतौर मुख्यअतिथि आने का न्यौता दिया।

सांसदों के अनुरोध को सहर्ष स्वीकारते हुए श्री बिरला ने कल के मैच में उपस्थित रहने का आश्वासन भी दिया।

इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता पहुंची हाईकोर्ट, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

दरअसल रविवार की सुबह नौ बजे दिल्ली में इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचन्द्र नेशनल स्टेडियम में 20-20 ओवरों का यह क्रिकेट मैच खेला जायेगा जिसका लाइव प्रसारण डीडी के स्पोर्ट्स व संसद टीवी चैनल पर होगा। टीबी मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से इस मैत्री क्रिकेट मैच में दोनों टीमों की कमान भाजपा सांसदों के हाथों में है जिसके कारण यह मैच और दिलचस्प हो गया है।

बंगलादेश के सुनामगंज में हिंदू घरों, मंदिर पर हमला करने वाले चार गिरफ्तार

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

लोकसभा स्पीकर 11

1-अनुराग सिंह ठाकुर ( कप्तान)

2- गुरमीत सिंह हायर

3- मनोज तिवारी

4- दीपेन्द्र सिंह हुड्डा

5- के राम मोहन नायडू

6- तेजस्वी सूर्या

7- राजीव प्रताप रुडी

8- चन्द्रशेखर रावण

9- लावु श्री कृष्णा

10- दुष्यंत सिंह

11- अरुण गोविल

12- मुरलीधर मोहल

13- राजेश वर्मा

14- ओम प्रकाश राजे निंबालकर

15- देवेश शाक्य

16- पुष्पेंद्र सरोज

17- सागर ईश्वर खंडारे

18- निशिकांत दूबे

19- अप्पाला नायडू कालीसेट्टी

राज्यसभा चेयरमैन 11

1- किरेन रिज़िजू ( कप्तान)

2- कमलेश पासवान

3- मोहम्मद अज़हरुद्दीन

4- इमरान प्रतापगढ़ी

5- राघव चड्ढा

6- डेरेक ओ ब्रायन

7- नीरज डांगी

8- सीएम रमेश

9- सौमित्र ख़ान

10-के सुधाकर

11-अनिल कुमार यादव

12-विजय कुमार दुबे

13-सुरेंद्र सिंह नागर

14-नीरज शेखर

15-अशोक मित्तल

16-अमरपाल मौर्य

17-दुराई वाइको

18-तोखन साहू

19-रवि किशन

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!