Wednesday, April 23, 2025

दिल्ली के ज्वेलरी स्टोर से हथियारबंद बदमाश 30 लाख रुपये का सोना लेकर फरार

नई दिल्ली। तीन हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार को उत्तरी दिल्ली में एक आभूषण की दुकान को निशाना बनाया। बदमाशों ने लगभग 480 ग्राम सोना लूट लिया, जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है।

समयपुर बादली इलाके में श्रीराम ज्वेलरी दुकान पर हेलमेट पहने हुए लुटेरे मोटरसाइकिल पर पहुंचे। जहां उन्होंने लूटपाट के बाद भागने से पहले अपने हथियार लहराए और कर्मचारियों को धमकी दी।

पुलिस के मुताबिक घटना दोपहर करीब 1.30 बजे की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।”

[irp cats=”24”]

सीसीटीवी फुटेज में अपराधी मोटरसाइकिल से भागते और हवा में गोलियां चलाते कैद हुए हैं। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

यह घटना दक्षिणी दिल्ली के जंगपुरा में आभूषण की दुकान में हुई बड़ी चोरी के ठीक बाद हुई है। जंगपुरा के ज्वेलरी शोरूम से 20-25 करोड़ रुपये के आभूषणों की चोरी हुई थी। अपराधी इमारत की छत से प्रवेश कर गए और दीवार में छेद करके भूतल पर बने स्ट्रॉन्गरूम तक पहुंचे। उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय