Sunday, December 22, 2024

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और विधायक मदन भैया के काफिले की गाड़ियों पर हमला, हंगामा

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव भूपखेड़ी में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की सभा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की रतनपुरी पुलिस द्वारा की गई कवायद को धता बताकर शरारती तत्वों ने सभास्थल के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करके माहौल खराब करने का प्रयास किया। रतनपुरी पुलिस ने हंगामा कर रहे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर मामला शांत किया।

बताया जा रहा है कि भूपखेडी के रविदास आश्रम में आयोजित आजाद समाज पार्टी की सभा में विधायक मदनभैया व

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। वहां पर पिछले दिनों डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, जिस कारण वहां पर आयोजित सभा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांव भूपखेड़ी पहुंचे। सभा के दौरान शरारती तत्वों ने आश्रम के बाहर दूर खड़ी कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ करके इन्हे क्षतिग्रस्त कर दिया। सभा के समापन के पश्चात गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ किए जाने का पता चलते ही आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने से पुलिस में हड़कंप मच गया।
रतनपुरी पुलिस ने आनन-फानन में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ओर विधायक मदन भैय्या को गांव से रुखसत करके हंगामे को शांत करने की कवायद शुरू की। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देकर रतनपुरी पुलिस ने ज्यों-त्यों करके मामला शांत किया। कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ रतनपुरी थाने पहुंचे क्षतिग्रस्त कार के मालिकों ने गांव भूपखेड़ी के कुछ युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

भूपखेडी में अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर भाजपा सरकार पर जमकर बरसे मदनभैया व चन्द्रशेखर आजाद

रविदास आश्रम भूपखेड़ी में आयोजित जनसभा में आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने दलित समाज के युवाओं से उच्च शिक्षित होकर संविधान प्रदत्त अपने अधिकारों को प्राप्त करने का आह्वान किया। जनसभा से पहले आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद और खतौली विधायक मदन भैय्या ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा कि वर्ष 2006 में उनके पिता ने अन्याय से लडऩे के लिए उनके हाथ में लाठी थमाई थी, तभी से वो अपने समाज के अधिकारों की रक्षा की लड़ाई पूरे दमखम के साथ लड़ रहे है। इस लड़ाई में मिला समाज का सहयोग सराहनीय है। चंद्रशेखर आज़ाद ने दलित समाज की राजनीतिक दृष्टिकोण से ताकत को इंगित करते हुए कहा कि मेरे समाज ने अगर किसी दूसरे समाज से दिल में रंजिश पाल ली, तो इस समाज का गांव में प्रधान तक बनना मुश्किल हो जायेगा। चंद्रशेखर आज़ाद ने खतौली विधानसभा के उपचुनाव के दौरान दबंगों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान की शपथ लेकर पुलिस वाले जो वर्दी पहनते है, को गरीब जनता की सुरक्षा के लिए होती है। चंद्रशेखर आज़ाद ने पुलिस वालों से सत्ताधारी लोगों की चाटुकारिता करने के बजाए गरीबों को न्याय दिलाने की मांग सभा में करते हुए कहा कि पुलिस वाले जाति धर्म देखकर कार्यवाही करने के बजाए पीडि़तों को एक समान न्याय दिलाने का कार्य करके अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा का उपचुनाव तो एक ट्रेलर भर था, गठबंधन असली पिक्चर भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखाएगा। भाजपा के दबंगों द्वारा दी गई हर चोट का बदला समय आने पर वोट की चोट देकर दिया जायेगा। चंद्रशेखर आजाद ने दलित समाज युवाओं से राजनीतिक रूप से सशक्त बनने के लिए बुराइयों का त्याग करके उच्च शिक्षित बनकर अपने अधिकारों को प्राप्त करने का आव्हान किया।

विधायक मदन भैय्या ने कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाईचारे की जो मशाल क्षेत्र में जली है, इसकी रोशनी आने वाले दिनों में प्रदेश के साथ ही पूरे देश में फैलेगी, जिससे नफरत की हार ओर भाईचारे की जीत होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय