नोएडा। थाना फेस वन क्षेत्र के दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर चार के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार का लैपटॉप, नकदी, क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड समेत अन्य सामान चोरी हो गया। घायल का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित के रिश्तेदार ने फेस-वन थाने में अज्ञात चालक समेत अन्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि बीते दिनों उनके बहनोई सनी कुमार सिंह अपनी मोटरसाइकिल से सेक्टर-98 स्थित पेटीएम ऑफिस जा रहे थे। जब वह दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर चार के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन के चालक ने पीछे से बाइक में टक्कर मारकर सनी को घायल कर दिया।
हादसे में सनी के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट के साथ ही बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सनी को लहूलुहान देख राहगीरों ने उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में घायल का दिल्ली के अस्पताल में उपचार चल रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हादसे के बाद किसी ने उनके बहनाई का बैग घटनास्थल के पास से चुरा लिया। बैग में लैपटॉप समेत अन्य सामान था। आरोपी नगदी भी जेब से निकालकर ले गए।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक घायल को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।