मेरठ। भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज मेरठ के चौधरी चरण सिंह पार्क में होगी। किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत होने वाली है। इसमें नल कूपों पर बिजली मीटर लगाए जाने, गन्ना मूल्य न बढ़ाए जाने, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान न होने जैसे मु्द्दों पर चर्चा होगी।
इस बीच महापंचायत की तैयारियों के देखने पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुवार को कहा था कि लगातार संदिग्ध लोग उनका पीछा कर रहे हैं। इतना ही नहीं फ्लाइट में भी ऐसे लोग दिखे हैं। उन्हें फोन पर धमकियां दी जा रही हैं।
राकेश टिकैत ने इससे पहले कहा था बिहार, बंगाल और छत्तीसगढ़ की किसान पंचायतों में शामिल नहीं होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। पहले भी उन पर हमला हो चुका है। उनके परिवार के सदस्यों को सुरक्षा दी जाए। पुलिस प्रशासन को धमकी की जांच करनी चाहिए।
राकेश टिकैत ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस मामले में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए भाकियू अध्यक्ष समेत परिवार को सुरक्षा दी जाए। साथ ही गृह मंत्रालय मामले की गंभीरता से जांच कराए।