Thursday, November 21, 2024

पाकिस्तानी सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, अलग-अलग ऑपरेशन में 12 ‘आतंकवादी’ ढेर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दो अलग-अलग इंटेलिजेंस बेस्ड अभियानों में 12 आतंकवादी मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत और उत्तर-पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अभियान चलाए। बलूचिस्तान के केच जिले में अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और “आतंकवादियों” के बीच भीषण गोलीबारी हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चार आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों द्वारा उनके ठिकानों पर प्रभावी ढंग से हमला करने के बाद आठ ‘आतंकवादी’ मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। क्षेत्रों में किसी भी आतंकवादियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं।

पाकिस्तान के लिए आतंकवाद एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अक्टूबर के दौरान देश में अलग-अलग आतंकी हमलों में कुल 198 लोग मारे गए और 111 अन्य घायल हो गए। इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएसएस) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पीआईसीएसएस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, आतंकवादी हमलों की संख्या में मामूली कमी के बावजूद, ‘अक्टूबर’ वर्ष का दूसरा सबसे घातक महीना बनकर उभरा है। इससे पहले अगस्त है जब ऐसी घटनाओं में 254 लोग मारे गए और 150 अन्य घायल हुए। मारे गए लोगों में 89 आतंकवादी, 62 सुरक्षाकर्मी और 38 नागरिक शामिल हैं, जबकि हमलों में 56 नागरिक, 44 सुरक्षाकर्मी और 11 आतंकवादी घायल हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार थिंक टैंक ने कहा कि पिछले महीने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों की सबसे अधिक मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 81 प्रतिशत मौतें लड़ाकों की हुईं। पीआईसीएसएस के आंकड़ों से पता चलता है कि अक्टूबर में 68 घटनाओं के साथ आतंकवादी हमलों में 12 प्रतिशत की कमी आई, लेकिन सितंबर की तुलना में मौतों की संख्या में 77 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय