Friday, November 1, 2024

एसएसपी मेरठ का बड़ा एक्शन, पांच पुलिसकर्मी किए निलंबित

मेरठ। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मेरठ एसएसपी का ये बड़ा एक्शन माना जा रहा है।

गैंगस्टर लॉरेंस को बिश्नोई समाज ने अध्यक्ष बनाया,जारी किया लेटर,सलमान को दे चुका धमकी

मेरठ में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने देर रात पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया। इसमें यातायात में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक कुमार भी है जो बुधवार दोपहर मेरठ के व्यस्त मेघदूत चौराहे पर शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इसके अलावा अन्य जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया है उनमें डायल-112 में तैनात हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार और चालक राजन थाना परीक्षितगढ़ में तैनाती के दौरान ड्यूटी से नदारद होकर सरकारी वाहन लेकर कहीं चले गए थे।

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, दो करोड़ की मांग, जांच में जुटी पुलिस

एसएसपी ने डयूटी में लापरवाही पर पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। इसके अलावा एक होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उसके विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि परीक्षितगढ़ में तैनात चार हेड कांस्टेबल डायल-112 वाहन पर तैनात किए थे। लेकिन वह अपनी तैनाती के स्थान से कहीं और चले गए थे। जांच में पता चला कि चारों पुलिसकर्मियों ने किसी घटना पर जाने की जानकारी दी। जबकि पुलिसकर्मी गलत स्थान बताकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त मिले।

 

वहीं ट्रैफिक कांस्टेबल दीपक कुमार ने बुधवार दोपहर बुलेट पर सवार होकर मेघदूत चौराहे पर खूब ड्रामा किया था। वह नशे में धुत्त था और सड़क पर गिर गया था। लोग दौड़कर उसके पास पहुंचे और बुलेट को हटाते हुए कांस्टेबल को उठाने का प्रयास किया। लोगों ने वर्दी की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा, तो कांस्टेबल लोगों से गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि दीपक शराब के नशे था। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय कुमार शाही को निर्देश देकर कांस्टेबल को पुलिस लाइन भिजवा दिया था। मेडिकल जांच में कांस्टेबल शराब पी रखी थी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय