सहारनपुर (गागलहेड़ी)। उत्तराखंड के भगवानपुर स्थित फैक्टरी में काम करने जा रहे चचेरे भाई शुभम व नवीन की कैलाशपुर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जनकपुरी क्षेत्र के सड़क दूधली निवासी शुभम (27) पुत्र सुशील, नवीन (35) पुत्र भूपेंद्र चचेरे भाई थे। वह फैक्टरी में काम करते थे, उनके साथ परिवार का ही हिमांशु भी फैक्टरी में नौकरी करता है, जो रिश्ते में उनका भाई है। ये तीनों एक बाइक पर सवार होकर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह कैलाशपुर स्थित पैट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि वह तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें शुभम व नवीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घायल को स्थानीय लोगों व पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जानकारी मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।