Wednesday, May 14, 2025

कर्नल सोफिया कुरैशी पर बीजेपी के मंत्री ने दिया आपत्तिजनक बयान, BJP ने लगाई फटकार

इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह अपने एक विवादित बयान को लेकर घिर गए हैं। उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए कहा, “जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी।” यह बयान उन्होंने सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में हलमा कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुजफ्फरनगर में सील होटल में फिर चल रहा था अनैतिक कारोबार, पुलिस की छापेमारी में सब उजागर

इस वीडियो में विजय शाह यह भी कहते नजर आए कि “मोदी जी समाज के लिए जी रहे हैं और काम कर रहे हैं।” मगर इससे आगे उन्होंने जो कुछ कहा, उसने न सिर्फ राजनैतिक गलियारों में हलचल मचा दी बल्कि सेना के अनुशासन और गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए।

मुजफ्फरनगर पुलिस के खिलाड़ियों का पुलिस प्रतियोगिता में छाया जलवा, SSP ने किया सम्मानित

बयान में विवादित भाषा का इस्तेमाल

शाह ने अपने भाषण में दावा किया कि “उन्होंने (पाकिस्तानी आतंकियों ने) कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारी जाति की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी।” इस बयान को सेना की महिला अधिकारी पर अप्रत्यक्ष हमला माना गया है, जिससे सेना में सेवा कर रहीं महिलाओं की गरिमा पर सीधा प्रहार हुआ है।

मुजफ्फरनगर पुलिस के खिलाड़ियों का पुलिस प्रतियोगिता में छाया जलवा, SSP ने किया सम्मानित

पार्टी नेतृत्व की नाराजगी, शाह को तलब किया गया

बयान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने सख्त रुख अपनाते हुए मंत्री विजय शाह को भोपाल तलब किया। संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शाह को कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान शाह बिना किसी तैयारी के, हवाई चप्पल में ही प्रदेश कार्यालय पहुंचे। सूत्रों के अनुसार उन्होंने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया।

शारदा नदी परियोजना में भारी गड़बड़ी? विधायक रोमी साहनी ने उठाए सवाल, ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग

सफाई में बोले- “बयान को गलत संदर्भ में न लें”

विवाद बढ़ने पर मंत्री विजय शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखा जाए। हमारी बहनें सेना के साथ मिलकर पूरी ताकत से काम कर रही हैं।”

बेटी अदिति का बना फर्जी अकाउंट, मोदी-योगी को बताया ‘राक्षस’,भड़क गए अखिलेश यादव

मंत्री के बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा- भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में बेहद अपमानजनक, शर्मनाक और ओछी टिप्पणी की है। पहलगाम के आतंकी देश को बांटना चाहते थे, पर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश एकजुट था। बीजेपी ने पहले पहलगाम में शहीद नौसेना अफसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया, फिर विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बेटी को तंग किया।

मुज़फ्फरनगर में अन्नू चौधरी प्रकरण- गौताखोरों ने गंगनहर से पिस्टल किया बरामद

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान की सेना को थर्रा दिया, BJP के मंत्री विजय शाह ने उनके लिए बेहद अनर्गल शब्द बोले हैं।पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- एक ऐसा व्यक्ति जो देश की बहादुर बेटियों के लिए बेहद निंदनीय शब्दों का इस्तेमाल करता है- क्या वो मंत्रिमंडल में रहने के लायक है?

नोएडा में खबरिया चैनल के चेयरमैन से खालिस्तानी आतंकवादी ने मांगी 25 करोड़ की रंगदारी, पुलिस जांच में जुटी

मैं प्रधानमंत्री जी, रक्षा मंत्री जी, BJP अध्यक्ष और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पूछूंगा कि अगर वे इस बयान से सहमत हैं और विजय शाह मंत्रिमंडल में बने हैं, तो क्या ये BJP की भाषा है? अगर नहीं- तो विजय शाह को बर्खास्त कीजिए।

सोफिया कुरैशी कौन हैं?

गौरतलब है कि कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की प्रतिष्ठित अधिकारी हैं, जो 2016 में यूएन मिशन के लिए भारतीय दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी बनी थीं। उनकी भूमिका देश की सैन्य शक्ति और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक मानी जाती है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय