सहारनपुर/नागल। सहकारी संघ नागल के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में नागल भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी प्रतिद्वंद्वी से तीन मत अधिक लेकर चेयरमैन निर्वाचित हुए। जबकि डीसीएफ के चुनाव में मनमोहन सिंह व शैलेश चौधरी डेलीगेट चुने गए।
बताते चलें कि बीते करीब एक सप्ताह से चल रही उठापटक के चलते सहकारी संघ के निवर्तमान चेयरमैन अमित चौधरी शीतलाखेडा व भाजपा के पवन त्यागी बसेड़ा वोटरों को अपने पक्ष में करने में लगे थे। 12 सदस्यों वाले इस संचालक मंडल में एक संचालक ने मतदान नहीं किया। शेष 11 मतों में से पवन त्यागी को 7 मत मिले जबकि अमित चौधरी को 4 मत मिले।
चुनाव अधिकारी कीरत सिंह ने पवन त्यागी को सहकारी संघ का चेयरमैन निर्वाचित घोषित कर दिया।
इसी के साथ डीसीडीएफ के डेलीगेट के दो पदों हेतु 4 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें मनमोहन सिंह उर्फ मोनी को 6 मत तथा शैलेश चौधरी को 6 मत मिले। जबकि इनके प्रतिद्वंदी चरण सिंह को 5 मत तथा श्याम कुमार को 4 मत मिले।
निर्वाचन अधिकारी कीरत सिंह ने मनमोहन सिंह व शैलेश चौधरी को डीसीडीएफ का डेलीगेट निर्वाचित घोषित कर दिया। चुनाव परिणाम की घोषणा होते सहकारी संघ के बाहर खड़ी समर्थकों की भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी व भाजपा नेता मान सिंह सैनी निर्वाचित हुए पवन त्यागी को लेकर बाहर आए तो उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए।
नवनिर्वाचित सहकारी संघ के चेयरमैन भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन त्यागी ने जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी व नागल के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी का आभार जताते हुए कहा कि इस चुनाव में सभी का विशेष सहयोग रहा। पवन त्यागी के निर्वाचन पर हर्ष जताने वालों में सहकारी समिति के चेयरमैन मान सिंह सैनी, सुनील चौधरी, चौधरी चरण सिंह, राहुल कुमार, शुभम कुमार, चौधरी राजकरण, दीपक सैनी, शिवराज सिंह, मुकेश माहेश्वरी, सतेंद्र वैदिक, इन्द्रजीत सिंह शंटी, दिनेश कुमार व कपिल डाबर सोनू सैनी, प्रदीप राणा, अमरीश चौधरी, संजय कटोरी, डॉ. विक्रम, पाल्ला सैनी, नथलू सिंह, डॉ. सूरज, डॉ. पिंकी, विपिन हांडा, अतेश नोसरान, मा. रविंद्र पिंटू आदि शामिल रहे।