गाजियाबाद। मोदीनगर में हापुड़ मार्ग पर गांव गदाना निवासी किसान के खाते से तीन लाख रुपये निकालने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने बैंक परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। किसानों ने बैंक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। वहीं, किसान अपनी जिद पर अड़े रहे और बिना कार्रवाई के आंदोलन समाप्त करने से इन्कार कर दिया। किसानों के रुख को देखते हुए बैंक कर्मियों ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया।
गांव गदाना निवासी महेन्द्र सिंह किसान हैं। उनका खाता केनरा बैंक की गदाना शाखा में है। महेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व वह रकम निकासी के लिए बैंक गए थे। इस दौरान उनके खाते से तीन लाख रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। उन्होंने बैंक कर्मियों को बताया कि न तो उन्होंने किसी को चेक दिया और न ही ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की है तो फिर उनके खाते से कैसे रकम ट्रांसफर हो गई।
आरोप है कि इस बात पर बैंक कर्मियों ने कोई जवाब नहीं दिया। किसान महेन्द्र सिंह ने मामले की जानकारी भारतीय किसान यूनियन को दी।