Thursday, May 8, 2025

मुंबई में बोलेरो कार और पिकअप की आमने-सामने हुई भिड़ंत, छह लोगों की मौत,चार घायल

मुंबई। धुले जिले के शिंदखेड़ा तहसील में स्थित दासवेल कांटे के पास शनिवार की रात एक बोलेरो कार और पिकअप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को धुले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिंदखेड़ा पुलिस स्टेशन की टीम घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार शिंदखेड़ा के एक गांव से दस लोग बोलेरो कार से नरदाना में भागवत कथा सुनने गए थे। यह सभी लोग शनिवार को रात करीब 2 बजे भागवत कथा सुनकर कार से अपने घर लौट रहे थे। अचानक दसवेल कांटा के पास तेज रफ्तार मालवाहक पिकअप ने बोलेरो कार को सामने से टक्कर मार दी।

 

 

इस घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस घटना में चार गंभीर रूप से घायलों का धुले जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिकअप का ड्राइवर नशे में था और दुर्घटना हो जाने के बाद मौके से फरार हो गया है। शिंदखेड़ा पुलिस की टीम फरार पिकअप चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय