मुजफ्फरनगर में पुलिस की चोरों से मुठभेड़, 4 गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि रात्रि में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध मोटरसाइकिलों को रोका। बदमाशों ने भागने की कोशिश में पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसका जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। इससे दो चोर घायल होकर गिरफ्तार हो गए। तत्काल कांबिंग ऑपरेशन चलाकर दो अन्य साथियों को भी धर दबोचा गया। गिरफ्तार बदमाशों में हसीन निवासी शाहपुर हरिद्वार, नबाव निवासी डाटा जलालपुर हरिद्वार, शाहनबाज उर्फ काला निवासी शाहपुर हरिद्वार, और इरशाद निवासी पुरकाजी शामिल हैं।
पूछताछ में बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग चोरियां की थीं। 30 जून को पीएनबी बैंक से गल्ला चोरी किया, 7 जुलाई को रामपुर तिराहे से इन्वर्टर और 30,000 रुपये उड़ाए, तथा 12 जुलाई को छपार से 40,000 रुपये की सिगरेट चुराई। एसपी ने कहा कि चोरों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल (एक गाजियाबाद और दूसरी सहारनपुर से चुराई गई), इन्वर्टर, सैनेटरी सामान, 40 सिगरेट डिब्बे, 9,300 रुपये नकदी, दो तमंचे, 5 जिंदा और 5 खोखा कारतूस, तथा दो चाकू बरामद हुए। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया, “देर रात की मुठभेड़ में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। दो को पैर में गोली लगी है, जबकि दो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ से तीन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ और चोरी का सामान बरामद किया गया।” उन्होंने कहा कि बदमाश हरिद्वार और आसपास के जिलों में सक्रिय थे और मुजफ्फरनगर में कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी रखी है।
यह कार्रवाई मुजफ्फरनगर पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, जो अपराधियों को सबक सिखाने में सफल रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तारीफ की और ऐसी कार्रवाइयों की निरंतरता की मांग की। एसपी ने चेतावनी दी कि अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।