मुज़फ्फरनगर में मोदी और योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार
बुढ़ाना पुलिस की कार्रवाई: व्यापारी को धमकी और गाली-गलौज के आरोप में भी मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में बुढ़ाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक स्थानीय व्यापारी से गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
क्या है पूरा मामला?
बुढ़ाना पुलिस को शिवकुमार नामक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। शिकायत के अनुसार, बुढ़ाना के मोहल्ला भटवाड़ा निवासी रहीश (60) पुत्र समयदीन ने उनसे पैसों की मांग की थी। जब शिवकुमार ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी रहीश ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, बल्कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए भी अपशब्दों का प्रयोग किया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी रहीश की तलाश शुरू कर दी थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी रहीश को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
बुढ़ाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
