मुजफ्फरनगर में ₹15,000 का ईनामी गैंगस्टर नसीम उर्फ 'काला' पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक संगीन मामलों में था वांछित
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत नई मंडी कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार देर रात थाना नई मंडी क्षेत्र में रजवाहे की पुलिया के पास पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर नसीम उर्फ रफीक उर्फ काला के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश नसीम के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
मुठभेड़ और बरामदगी
नावला, मंसूरपुर निवासी गैंगस्टर नसीम उर्फ काला, जो गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामलों में वांछित था, पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था। घेराबंदी करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।
पुलिस ने घायल गैंगस्टर को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस, दो खोखे कारतूस और कुछ नकदी बरामद की है।
संगीन है आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाश नसीम उर्फ काला पर मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जनपदों के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, गोवध अधिनियम, चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और गुंडा एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी अपराध के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित होगी।
प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राहुल कुमार, समय सिंह, हेड कांस्टेबल सुशील समेत अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की गहन पड़ताल कर रही है।
