मुजफ्फरनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 58 किलो गांजे के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार, दो कारें भी बरामद
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन सवेरा' अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 58 किलोग्राम अवैध गांजा और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो कारें बरामद की गई हैं। बाजार में पकड़े गए इस गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है।
पकड़े गए तस्करों की कार्यप्रणाली बेहद शातिर थी। ये अपराधी तस्करी को अंजाम देने के लिए गाड़ियों की लाइटों और अन्य गुप्त हिस्सों में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छुपाकर रखते थे, ताकि पुलिस की चेकिंग के दौरान पकड़े न जा सकें।मीरापुर पुलिस टीम और मिशन शक्ति की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान इन तीनों तस्करों को सम्भलहेड़ा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उनकी गहन तलाशी ली गई, जिसके बाद 58 किलोग्राम गांजा और दोनों तस्करी में प्रयुक्त कारें जब्त की गईं।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क उजागर किया। उन्होंने बताया कि वे अवैध मादक पदार्थ को उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों पर खरीदते थे और उसे दोगुने दामों में बेचने के लिए हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश राज्य के अलग-अलग जिलों में ले जाते थे।
गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि वे आज भी इस मादक पदार्थ की बड़ी खेप को बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
पुलिस अब इन तस्करों के पूरे नेटवर्क और उनके स्थानीय खरीदारों की जानकारी जुटाने में जुटी है, ताकि इस अवैध धंधे पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
