मुज़फ्फरनगर के जानसठ में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, DM व SSP ने सुनीं जनसमस्याएं
43 शिकायतों में से 2 का मौके पर निस्तारण; अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को तहसील जानसठ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी (DM) उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जनता की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए।
शिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण मौके पर जाकर करें।
-
गुणवत्ता और समयबद्धता: उन्होंने साफ निर्देश दिए कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष जांच हो और समयावधि में गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए।
-
प्राथमिकता: महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश भी दिए गए।
साइबर अपराध के प्रति जागरूकता
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने समाधान दिवस में आए अधिकारियों, कर्मचारियों और शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में भी जागरूक किया। उन्हें साइबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 02 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राजकुमार, तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील तेवतिया, क्षेत्राधिकारी यतेन्द्र सिंह नागर सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
