मुज़फ्फरनगर। लिंक रोड पर बिजली विभाग की ओर से खंभों को बदलने का कार्य किया गया। पुराने खंभों को हटाकर नए खंभों की स्थापना तो कर दी गई, लेकिन बड़ी लापरवाही यह सामने आई है कि कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा नगरपालिका की लगाई हुई स्ट्रीट लाइटें भी मौके से हटा दी गईं, जो अब कहीं नहीं मिल रही हैं।
नगरवासियों के मुताबिक, वार्ड 16 की साइड लिंक रोड पर नगरपालिका द्वारा पहले से लगाई गई लाइटें अंधेरे को दूर करने के लिए बेहद जरूरी थीं, लेकिन खंभे बदलने के दौरान ठेकेदार द्वारा उन्हें भी उतारकर गायब कर दिया गया। इस संबंध में जब अधिकारियों और जेई से सवाल किया गया तो किसी के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
लाइटें हटने से रात में सड़क का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा रहता है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि बिजली विभाग तुरंत सभी उतारी गई लाइटों को नगरपालिका में जमा कराए या फिर नए खंभों पर पुनः लगवाए, ताकि सड़क पर रोशनी बहाल हो सके और किसी प्रकार की दुर्घटना या असुविधा से बचा जा सके।