मुजफ्फरनगर में ससुराल के उत्पीड़न से तंग आकर महिला ने खाया जहर,पुलिस ने बचाया

मुजफ्फरनगर। पुलिस स्टेशन में इंसाफ की उम्मीद लेकर आने वालों की कहानियाँ तो आपने कई सुनी होंगी, लेकिन बुधवार को मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाने में जो मंजर देखने को मिला, उसने पुलिसकर्मियों को भी हिला कर रख दिया।
अकबरगढ़ की रहने वाली जोनिका, जो अपने दिवंगत पति अमित की विधवा है, ने जहर खाकर थाने में कदम रखा। अचानक महिला को लड़खड़ाते हुए देखकर थाना परिसर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बिना वक्त गंवाए उसे CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जोनिका की बहन सुमन ने बताया कि उनके परिवार की दो बहनों की शादी अकबरगढ़ के एक ही परिवार में हुई थी। पति की मृत्यु के बाद से जोनिका अपने मायके में रह रही थी। हाल ही में उसका ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। सुमन के मुताबिक जेठ का बेटा कई बार जोनिका को परेशान करता था। दो दिन पहले वह मायके में घुसकर जोनिका के बेटे को जबरन उठा ले गया और बाद में फोन पर धमकियाँ दीं।” परेशान होकर जोनिका ने जहर खा लिया, लेकिन शायद उसे इंसाफ की एक आख़िरी उम्मीद थी— इसलिए वो सीधे थाने पहुंची।
थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा, “प्राथमिक रूप से यह पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”
जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, जोनिका की हालत अब स्थिर है, लेकिन वह गहरे मानसिक तनाव में है। अस्पताल में परिजन उसके साथ मौजूद हैं।