मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के पैतृक गांव कुटबा में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह घटना मोहित नामक ग्रामीण के घर पर हुई, जहां तीन गाड़ियों और एक बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 15 से 20 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने मोहित के घर को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर सभी बदमाश दहशत में आकर अपने-अपने वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
पीड़ित मोहित की तहरीर के आधार पर शाहपुर थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।