अमेरिका से भारत लाया गया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, कोर्ट ने 11 दिन की NIA कस्टडी में भेजा
नई दिल्ली। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाकर एनआईए (NIA) ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद अदालत में पेश किए गए अनमोल को 11 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया गया है।
एनआईए ने बताया कि अनमोल बिश्नोई एक क्रिमिनल-टेरर सिंडिकेट का हिस्सा था, जो देश और विदेश में आतंकी गतिविधियों के लिए धन जुटाता था, युवाओं को भर्ती करता था, बड़े लोगों की टारगेट किलिंग की साजिश रचता था और सोशल मीडिया पर इन वारदातों का प्रचार करके आतंक फैलाता था।
अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था। मार्च 2023 में एनआईए ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें बताया गया कि उसने 2020 से 2023 के बीच गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को कई बड़ी वारदातों में मदद की। उसके ऊपर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड, सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग में भी आरोप हैं।
एनआईए ने अनमोल की गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी। अब एनआईए की हिरासत में अनमोल से मामले से जुड़ी अहम जानकारी जुटाई जाएगी।
