मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जिले में यातायात माह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्वलित किया और स्कूली छात्र-छात्राओं व पुलिस कर्मियों की विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान के लिए रवाना किया।
अपने संबोधन में एसएसपी वर्मा ने जनपद वासियों से अपील की कि शराब के नशे में वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, मोड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें और सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष
सड़क हादसों में 50% कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इसके लिए जिले के हर नागरिक को जागरूक किया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि कम से कम 500 बच्चे रैली में भाग लेकर जनता को यातायात नियमों के प्रति सचेत करेंगे। रैली में एक फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें यह दर्शाया गया कि कैसे नींद में, ओवरस्पीड, नशे में वाहन चलाने, स्टंटिंग या बिना हेलमेट एक्सीडेंट होते हैं और उनके परिणाम क्या हो सकते हैं।
इस जागरूकता अभियान में एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग और एजुकेशन (E³) पर विशेष कार्य किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बेहतर प्रयास किए जाएंगे ताकि युवाओं में ट्रैफिक नियमों का पालन बढ़े और एक्सीडेंट कम हों।