मंसूरपुर शुगर मिल में चौथे दिन भी IT जाँच जारी, पेराई शुरू होने से किसानों को मिली बड़ी राहत
86 घंटे से अधिक समय से आयकर विभाग की कार्रवाई; कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा चला गन्ना पेराई का कार्य
मुजफ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर शुगर मिल में आयकर विभाग (IT) की टीम द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल का सिलसिला शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। हालांकि, शनिवार दोपहर को मिल प्रबंधन ने गन्ना पेराई का कार्य दोबारा शुरू कर दिया, जिससे पिछले चार दिनों से परेशान किसानों ने राहत की साँस ली है।
किसानों की चार दिन की परेशानी खत्म
ज्ञात हो कि मंगलवार को किसानों द्वारा मिल में गन्ना डालने के कुछ ही समय बाद आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस कार्रवाई के चलते मिल का पेराई कार्य तत्काल बंद कर दिया गया था। गन्ना लेकर आए किसान इससे खासे परेशान थे और मिल शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे। शनिवार को जैसे ही किसानों को पेराई कार्य शुरू होने की सूचना मिली, उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने राहत महसूस की।
दस्तावेजों की गहनता से जाँच
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी मिल के विभिन्न कार्यालयों में दस्तावेजों की गहनता से जाँच कर रहे हैं। यह जांच-पड़ताल 86 घंटों से भी अधिक समय से चल रही है।
मिल परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को तैनात किया गया है। जाँच पूरी होने तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को परिसर में आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आयकर विभाग की यह लंबी कार्रवाई किस निष्कर्ष पर पहुँचती है।
