मुज़फ्फरनगर में मोक्षदायिनी गंगा के तट पर आस्था का सैलाब, शुक्रतीर्थ में कार्तिक पूर्णिमा मेले का भव्य श्रीगणेश
मोरना/शुकतीर्थ, मुजफ्फरनगर। पौराणिक तीर्थ नगरी मोरना (शुकतीर्थ) में सदियों पुरानी परंपरा को निभाते हुए जिला पंचायत द्वारा आयोजित वार्षिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ शनिवार की शाम अत्यंत भव्यता और धार्मिक उत्साह के साथ हुआ। यह स्नान मेला और मोक्ष कुम्भ का शुभारंभ गंगा पूजन, भव्य महाआरती और साधु-संतों के सम्मान के साथ संपन्न हुआ।
वेद मंत्रोच्चार से शुरू हुआ मोक्ष कुम्भ
स्वामी ओमानंद महाराज ने इस अवसर पर कहा कि मेलों से हमारी अमूल्य भारतीय संस्कृति और विरासत समृद्ध होती है। उन्होंने गंगा को भारत की आत्मा और मोक्षदायिनी बताते हुए इसके जल को अमृत समान बताया।
गंगा घाट पर महाआरती और कलश यात्रा
हवन के उपरांत, गंगा घाट पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। माँ गंगा को पुष्प, दूध, घी, शहद, फल और जल आदि अर्पित किए गए, जिसके बाद भक्तों ने भाव-विभोर होकर भव्य महाआरती की। श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने गंगा घाट तक कलश यात्रा निकाली, जिसमें भागवत भक्तों ने भजन-कीर्तन में भाग लिया। तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ ने सिद्ध अक्षय वट के दर्शन और पूजन किए।
विशिष्ट अतिथियों और साधु-संतों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि वीतराग स्वामी कल्याणदेव ने इस तीर्थ में गंगा स्नान मेले का शुभारम्भ कर सनातन संस्कृति का गौरव बढ़ाया था। भारत की शांति और उन्नति के लिए यज्ञ में आहुतियाँ दी गईं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा, सांसद चंदन चौहान, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी वंदना वर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महामंडलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज, स्वामी विष्णु आचार्य और अन्य संतों ने पूजा में भाग लिया।
सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसकर्मियों पर एक्शन
मेले में भाग लेने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली और भैंसा-बोगी से शुकतीर्थ पहुंच रहे हैं, जिससे तीर्थ नगरी में भीड़ बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा इस वर्ष अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए तीर्थ नगरी में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। श्रद्धालुओं के विश्राम के लिए मेला ग्राउंड और सत गुरु समन दास आश्रम के पास व्यवस्था की गई है।
असुविधा और शिकायतें:
-
भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से कुछ श्रद्धालु पुलिस से उलझते रहे।
-
मेला प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए लगभग 70 पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है।
-
एक गंभीर घटना में, श्री सच्चा प्रकाश आश्रम की संचालिका साध्वी पूजा ने बताया कि देर रात आश्रम के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर पाँच युवक घुस आए और उत्पात मचाया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
यह विशाल आयोजन अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के गंगा में आस्था की डुबकी लगाने की उम्मीद है।
