मुजफ्फरनगर तनेजा हॉस्पिटल में बहरेपन से निजात दिलाने के लिए टेंपोरल बॉन लाइव सर्जरी का आयोजन, 75 कॉलेज और एम्स के डेलिगेट नें किया प्रतिभाग
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के रेलवे रोड स्थित तनेजा हॉस्पिटल के सभागार में कान से मवाद और बहरापन निवारण के लिए लाइव सर्जरी सेमिनार का आयोजन किया गया। लाइव सर्जरी सेमिनार का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने किया। इस दौरान सेमिनार में 75 कॉलेज और एम्स के डेलिगेट्स ने प्रतिभाग किया। तनेजा हॉस्पिटल के डॉक्टर एम के तनेजा पिछले 25 सालों से लगातार मेडिकल के छात्र-छात्राओं और कॉलेज एवं एम्स के डेलिगेट्स को टेंपोरल बॉन पर लाइव सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन कर रहे हैं। इसके तहत डॉक्टर एमके तनेजा छात्र-छात्राओं को विश्व की सबसे कठिन सर्जरी की ट्रेनिंग देते है। डॉ. तनेजा का दावा है कि जो इस ट्रेनिंग में प्रतिभाग करता है। वह इस सर्जरी को आसानी से कर सकता है। उसके बाद सर्कुलर रोड स्थित एक निजी होटल में डॉक्टर और जनपद के गणमान्य लोगों का सम्मेलन कार्यक्रम किया गया। सम्मेलन में मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और मीडिया सेंटर के अध्यक्ष एवं रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान डॉक्टर एम के तनेजा ने मुख्य अतिथियों को शॉल एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।
डॉक्टर MK तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम आज 30th टेंपोरल बॉन डस्कशन एंड लाइव सर्जरी वर्कशॉप के उपलक्ष में किया गया है। हम 1995 से इस प्रोग्राम को कर रहे हैं। इसमें हम हैंड्स बॉन ट्रेनिंग देते हैं कि कैसे इयर्स सर्जरी सक्सेसफुल की जाए। एक बात बताना चाहता हूं,एक क्यूबिक सैंटीमीटर के एरिया में हमारी ब्रेन की ब्लड की सप्लाई,ब्रेन की वेनस ड्रेनेज, हमारा बेलेन्स ऑर्गन,हियरिंग ऑर्गन, हमारे फेस की नर सप्लाई सारी सम्मिलित होती है। इन सभी को सम्मिलित करते हुए एक सेंटीमीटर के एरिया में इसकी सर्जरी को समायोजित करते हैं, ट्रेनिंग देते है और यह शायद यह संसार की सबसे कठिन और सबसे कॉम्प्लिकेटेड सर्जरी है इसीलिए इसका टेंपोरल बॉन में लेबॉटरी में ट्रेनिंग आवश्यक होती है और इसकी ट्रेनिंग हमने यहां पर दी है,इसी के द्वारा आने वाली पीढ़ी को लाभ मिलेगा । लगभग 75 डेलिगेट विभिन्न मेडिकल कॉलेज और एम्स से यहां पर भागीदारी कर रहे हैं। उनको हम हैंड्स बॉन ट्रेनिंग दे रहें है और इसके बाद लगभग हम गारंटी ले सकते हैं जिन्होंने ट्रेनिंग ली है उनके द्वारा करे गए ऑपरेशन जिसमे कान के मवाद के साथ-साथ बहरापन निवारण का भी कार्य होगा और हम समाज से बहरापन को दूर करने में कामयाब होंगे। यह ट्रेनिंग रविवार शाम तक रेलवे स्टेशन रोड तनेजा हॉस्पिटल के सभागार में चलेगी।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप,रॉयल बुलेटिन के संपादक अनिल रॉयल रहे । इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, डॉक्टर ईश्वर चंद्रा,विनोद कुशवाहा, डी.पी.सिंह, डॉक्टर विवेक तनेजा,अविनाश रमानी, वरिष्ठ अधिवक्ता तेग़ बहादुर सैनी, एसकेबी हॉस्पिटल के मालिक अभिनव बंसल, ऋषिकेश एम्स के डायरेक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया, सचिन गोयल, रिंकू एस गोयल, विश्व रतन,धारा रतन, पंडित संजीव शर्मा, अजय गर्ग सीए, नवीन जैन,सुखदर्शन बेदी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
