मुजफ्फरनगर पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एसएसपी ने 2 निरीक्षक और 32 उपनिरीक्षकों के किए स्थानांतरण

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जनपद में पुलिसिंग को सशक्त बनाने हेतु दो निरीक्षकों समेत नवागंतुक उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है। आदेशानुसार 2 निरीक्षक व 32 उपनिरीक्षकों को अलग-अलग थानों में नई तैनाती दी गई है।
एसएसपी ने निरीक्षक अजय कुमार व महिला निरीक्षक मनु सक्सेना को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में भेज दिया है। उपनिरीक्षक रामावतार सिंह को थाना बुढ़ाना, अख्तर अली को भौराकला, विनोद कुमार खतौली, शिवनंदन शर्मा पुरकाजी, अनिल कुमार ककरौली, गंगा सहाय रामराज, राजेंद्र सिंह खालापार, सुनील शर्मा छपार, नरेन्द्र जानसठ, तेजवीर सिंह एस एस आई थाना फुगाना, धर्मवीर सिंह महिला थाना, बृजपाल सिंह जनशिकायत प्रकोष्ठ, हसन अली भोपा, श्योराज सिंह थाना सिविल लाइन, थाना छपार, सपन चौधरी प्रभारी चौकी सीकरी, उ0नि0 चन्द्रवीर सिंह मीरापुर, उ0नि0 रोहित कुमार प्रभारी चौकी बघरा, अनिल कुमार गैर जनपद तबादला, उ0नि0 गौरव मलिक थाना भौराकलां, उ0नि0 आरिफ अली प्र0चौ0 पमनावली थाना खतौली,उ0नि0 धर्मेंद्र श्योराण प्र0चौ0 कस्बा खतौली, जयप्रकाश भास्कर प्र0चौ0 जसोई,
उ0नि0 मोहित नन्दन प्रभारी चौकी शेरपुर थाना पुरकाजी, उ0नि0 जगदीश सिंह ढिल्लों थाना रामराज, गोविंद चौधरी प्र0चौ0 बिरालसी थाना चरथावल, कामिल चौधरी प्रभारी चौकी लालूखेडी, अरुण कुमार थाना मंसूरपुर,अर्पणा यादव थाना जानसठ, म0उ0नि0 निशा थाना पुरकाजी, उ0नि0 राजकुमार को थाना जानसठ भेजा गया है।प्रशासनिक मजबूती का प्रयास
एसएसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल का उद्देश्य जनपद में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाना व थानों में कार्यप्रणाली को चुस्त-दुरुस्त करना बताया जा रहा है।