मुजफ्फरनगर में 18 सितंबर को कई इलाकों में नहीं आएगी बिजली, जाने क्या है वजह

मुजफ्फरनगर। शहरवासियों को 18 सितंबर, गुरुवार को भारी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। विद्युत नगरीय वितरण खंड-5 की ओर से शहर के प्रमुख इलाकों में दिनभर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कारण है — 33/11 केवी उपकेंद्र नई मंडी कॉलोनी से जुड़े फीडरों पर प्रस्तावित मरम्मत एवं सुधार कार्य।
इस कार्य के चलते नई मंडी कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, सब्जी मंडी, सुभाष नगर, रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्र, बुढ़ाना रोड की गालियां, चरण सिंह मार्ग, विश्वकर्मा चौक, गंगाविहार और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
विद्युत उपखंड अधिकारी अजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह कार्य उपभोक्ताओं की दीर्घकालिक सुविधा और आपूर्ति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक, सुधार कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
बिजली विभाग ने शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखें और मरम्मत कार्य में सहयोग प्रदान करें। इस दौरान बिजली से चलने वाले आवश्यक उपकरणों की वैकल्पिक व्यवस्था पहले से कर लें।
इस कटौती को लेकर कोई अफवाह या घबराहट न फैलाएं, यह एक पूर्व नियोजित तकनीकी कार्य है और सुरक्षा के मद्देनज़र जरूरी है।