मुजफ्फरन तहसील से डीवीआर और बाइक चोरी का खुलासा, अलीगढ़ का गैंग उप निबंधक कार्यालयों को बनाता था निशाना
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण में, थाना खालापार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। खालापार पुलिस ने चोरी की दो अलग-अलग वारदातों का खुलासा करते हुए दो अंतर-जनपदीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
सरकारी कार्यालय में चोरी का प्रयास
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह गैंग मुख्य रूप से उप निबंधक कार्यालयों को निशाना बनाता था।
-
सदर तहसील की घटना: चार नवंबर 2025 को सदर तहसील के उप निबंधक कार्यालय की खिड़की तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ दिए, लेकिन कैश नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण पकड़े जाने के डर से चोर वहां लगा डीवीआर चुराकर ले गए थे।
-
गंभीरता और टीम गठन: सरकारी कार्यालय में हुई इस घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान की अगुवाई में एक पुलिस टीम गठित की गई थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मंगलवार को शार्डेन पब्लिक स्कूल के पीछे से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अख्तर फिरोज पुत्र पतरे खान और बहार मियां पुत्र आस मोहम्मद (दोनों निवासी मौलाना आजाद नगर नगला पटवारी, थाना कुवारसी, जनपद अलीगढ़) के रूप में हुई।
बरामद सामान:
-
सदर तहसील से चोरी किया गया डीवीआर
-
आईजी पब्लिक स्कूल के पास से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (नंबर यूपी 12 बीयू 2346)
-
चोरी में प्रयुक्त उपकरण (एक पेंचकस, एक पिलास और दो सरिया)
अन्य जनपदों में भी वारदातों का प्रयास
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उप निबंधक कार्यालयों में चोरी करते थे और पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे।
-
विफल प्रयास: आरोपियों ने बुलंदशहर के थाना छतारी और हापुड़ के उप निबंधक कार्यालयों में भी चोरी का असफल प्रयास करने की बात कबूल की है।
-
अगली योजना: सदर तहसील में विफल होने के बाद, वे अब खतौली तहसील के उप निबंधक कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक असगर अली, हेड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, अनिल कुमार, शिवओम भाटी और कांस्टेबल गवेन्द्र ठाकुर, जितेंद्र सिंह, मोनपाल शामिल रहे।
