मुजफ्फरनगरः क्रांतिसेना ने बुढ़ाना में धरने को दिया समर्थन, उज्ज्वल की मौत में दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना में छात्र उज्ज्वल राणा की आत्महत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहे धरने को आज क्रांतिसेना संगठन ने अपना पूर्ण समर्थन दिया। संगठन के पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और न्याय मिलने तक हर आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने की घोषणा की।
धरना स्थल पर पहुंचे मंडल प्रमुख शरद कपूर, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इस मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक क्रांतिसेना संघर्ष जारी रखेगी और पीड़ित परिवार की आवाज को हर मंच पर मजबूती से उठाएगी।
महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूनम चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “यह बेहद शर्मनाक है कि मात्र ₹7000 की फीस के लिए एक कम उम्र के बच्चे को अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ा। कॉलेज प्रबंधन और दोषी पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की जितनी निंदा की जाए कम है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन और कुछ पुलिसकर्मियों के दबाव व उत्पीड़न से छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा और दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने दो टूक कहा,“जब तक दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं भेजा जाता, क्रांतिसेना चुप नहीं बैठेगी।”
धरना स्थल पर मौजूद प्रमुख कार्यकर्ताओं में :जिला उपाध्यक्ष – संजीव वर्मा नगर उपाध्यक्ष – उज्ज्वल पंडित युवा मोर्चा –निकुंज चौहान, विवान चौधरी गौरव शर्मा, शालू चौधरी, पूनम चाहल, राखी प्रजापति जिला संगठन मंत्री –संजय आर्य
नितिन चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह लड़ाई न्याय मिलने तक लड़ी जाएगी और संगठन हर संभव समर्थन पीड़ित परिवार को देगा।
