मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय किसान यूनियन का हुआ गठन, रविंद्र सिंह बने अध्यक्ष
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय गुर्जर महासभा के तत्वाधान में आज दिनांक 01.11.2025 को राष्ट्रीय किसान यूनियन की स्थापना की घोषणा की गई। यह संगठन किसान, मजदूर एवं समाज के दबे-कुचले, शोषित वर्ग के हितों की रक्षा और न्याय दिलाने के उद्देश्य से गठित किया गया है।

चौ. रविंद्र सिंह गुर्जर, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि संगठन की प्रेरणा बिजोलिया आंदोलन के प्रणेता विजय सिंह पथिक और बारडोली आंदोलन के सरदार बल्लभभाई पटेल से ली गई है। उनका उद्देश्य संघर्षशील व्यक्तियों का सम्मान करना और समाज के हित में संगठित प्रयास करना है।

कार्यक्रम का आयोजन गुर्जर धर्मशाला, शुक्रताल में किया गया। अध्यक्षता महंत कन्हैया गिरी महाराज ने की और संचालन प्रमोद तंवर, नगला खेप्पड़ ने किया। मुख्य वक्ताओं में एडवोकेट रविंद्र भाटी, प्रवेश गुर्जर, सोनू गुर्जर, अनिल कसना, विशाल ढायकी, अभिनव मोतला, दीपक बिजोपुरा, रवि पंवार, नीरज राठी, आशु चौधरी, विनीत मधनुकी शामिल रहे।
.jpeg)
कार्यक्रम के दौरान संगठन ने जिला एवं महानगर स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की। चौधरी नरेश पाल सिमर्थी को जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, अली जैदी को मुजफ्फरनगर महानगर अध्यक्ष, संचित कुमार को जिलाध्यक्ष अमरोहा और पहलवान रुतबा सिंह गुर्जर को मेरठ का युवा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए और राष्ट्रीय किसान यूनियन के गठन का स्वागत करते हुए संगठन का समर्थन किया।
