मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़: थार सवार बदमाशों को लगी गोली, तीसरा गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। जिले की नगर कोतवाली और एसओजी टीम ने रविवार दोपहर एक संदिग्ध थार (UP12 BV-7834) का पीछा किया। लेकिन थार में सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, और टीम बाल-बाल बची।
पुलिस ने आत्मरक्षा में सूक्ष्म फायरिंग की। इस मुठभेड़ में राजा उर्फ राज और असजद पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा साथी चिराग पंवार कांबिंग के दौरान गिरफ्तार हुआ। घायलों को अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 32 बोर और 315 बोर तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखे शामिल हैं। ये हथियार 31 अक्टूबर की सलेमपुर में हुई फायरिंग में इस्तेमाल किए गए थे, जिसमें दीपांशु पुत्र हरेंद्र गंभीर रूप से घायल हुए थे।
राजा दो साल पहले जेल जा चुका है, जबकि असजद और चिराग हाल ही में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट मामले में रिहा हुए थे। तीनों ही मुख्य संदिग्ध माने जा रहे हैं।
