शिवसेना हिंदुत्व की आवाज को मजबूती से बुलंद करेगी: बिट्टू सिखेड़ा
मुज़फ्फरनगर। ग्राम मांजरा (शादरुद्दीननगर) में शिवसेना की ओर से रविवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त बनाना और हिंदुत्व की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना बताया गया। बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह ने की, जबकि संचालन धर्मेंद्र बालियान ने किया।
बिट्टू सिखेड़ा ने आगे कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारा स्थापित करना है। उनका कहना था कि “हिंदू समाज को जात-पांत से ऊपर उठकर एकजुट होना होगा, तभी राष्ट्र सुरक्षित रहेगा।”
बैठक में निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने कहा कि पार्टी की प्रमुख मांगों में से एक गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाना है। उन्होंने बताया कि शिवसेना लंबे समय से इस दिशा में जनजागरण कर रही है और यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित नहीं किया जाता।
नगर उपाध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने बताया कि संगठन सामाजिक सुधारों में भी सक्रिय है। शिवसेना का उद्देश्य जनपद लक्ष्मीनगर को नशा मुक्त बनाना है। संगठन के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने और समाज निर्माण में भागीदार बनने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
नगर सचिव चेतन देव विश्वकर्मा ने युवाओं से जुड़ने का आह्वान किया और कहा कि हिंदुत्व की रक्षा और राष्ट्र की सेवा तभी संभव है जब युवा आगे आएं।
बैठक के दौरान निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी के अनुमोदन पर जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने विनीत कुमार रघुवंशी को शिवसेना का जिला महासचिव घोषित किया। नियुक्ति के बाद विनीत कुमार ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह बुजुर्गों के आशीर्वाद और साथियों के सहयोग से संगठन को और सशक्त बनाएंगे और प्रत्येक हिंदू को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
बैठक का समापन राष्ट्रगीत के साथ हुआ, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और हिंदू समाज की मजबूती के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में गांव सदरुद्दीननगर और आसपास के कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे, जिनमें तेजपाल सिंह, सूरजमल सिंह, सुरेंद्र सिंह, सतीश मुखिया, सुदेशवीर, बिट्टू, देशपाल, कुलदीप, अरविंद, अनंगपाल, कालूराम, जसवीर मुखिया, इकबाल सिंह, अमित, वीरेंद्र सिंह, नितिन कुमार, ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश सिंह, योगेंद्र सिंह, मदन सिंह और राजीव बालियान प्रमुख रूप से शामिल थे।
