आंध्र प्रदेश के "श्रीकाकुलम वेंकटेश्वर मंदिर में कार्तिक एकादशी पर भगदड़, 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई गंभीर"
श्रीकाकुलम। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में कार्तिक एकादशी के अवसर पर भारी भीड़ के कारण भयंकर भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री का बयान और राहत कार्य
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने अधिकारियों को घायलों को तुरंत और बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए और घटनास्थल की पूरी जांच कराने के आदेश दिए।
सीएम ने ट्वीट किया:"काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की खबर से मैं स्तब्ध हूं। इस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत अत्यंत दुखद है। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत समुचित चिकित्सा सुविधा दी जाए और राहत कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए।"
सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। कृषि मंत्री के. अच्चन्नायडू भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया।
कारण और भविष्य की तैयारी
प्रशासनिक अधिकारियों ने माना कि भीड़ नियंत्रण में लापरवाही और अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था इस त्रासदी का मुख्य कारण रही। मुख्यमंत्री ने जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे स्थल पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी करें।
फिलहाल मंदिर परिसर खाली करा लिया गया है और घटनास्थल की जांच जारी है। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है।
